पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ दिलाई. नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों समेत पटना के ज्ञान भवन में मौजूद अन्य लोगों ने शपथ ली कि वे न तो शराब का सेवन करेंगे और न ही इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए डीजीपी और मुख्य सचिव को साफ निर्देश दिया कि सब को शपथ दिलाइये. साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का भी आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों को कहा कि पहले पटना को कंट्रोल में कीजिए पटना कंट्रोल में आ जाएगा तो पूरे बिहार में मैसेज जाएगा. मुख्यमंत्री ने पुलिस एक्शन पर विपक्षी दल के नेताओं की ओर से बयानबाजी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलेगी तो जांच करेगी ही. कुछ जगह जानकारी गलत भी हो सकती है, लेकिन इसके लिए किसी को छोड़ा नहीं जा सकता है.
पटना में सीएम नीतीश के अलावा राज्यभर में कई जगहों पर शराबबंदी कानून को लेकर सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई. इसी कड़ी में दानापुर, फुलवारी के सभी थानों में शपथ कार्यक्रम का (Bihar Police Took Oath) आयोजन किया गया.
इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि शराबबंदी का निर्णय वर्ष 2016 का है. उसको लेकर जितना अभियान चला है, सबलोग जानते हैं. इसको लेकर अब तक नौ बार समीक्षा बैठक की गई है.