इंदौर/जबलपुर। न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी और प्रकाश चंद्र गुप्ता की खंडपीठ ने अदालत का समय बर्बाद करने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. क्योंकि ये जनहित याचिका प्रचार के लिए दायर की गई थी. याचिकाकर्ता द्वारा प्रतिवादियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना और वह भी बिना किसी सहायक दस्तावेज के जनहित याचिका दायर की गई. न्यायाधीशों ने कहा कि केवल लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से इसे दायर किया गया है.
अखबार की खबर के आधार पर याचिका :याचिकाकर्ता राकेश सिंह यादव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और राज्य सरकार के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के तीसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए टिकटों की बिक्री में गड़बड़ी का दावा करते हुए HC का रुख किया था. यहां 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होना है. एमपीसीए ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जनहित याचिका मुख्य रूप से एक हिंदी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित थी. उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए और इस तथ्य को देखते हुए कि यह कानून का एक स्थापित प्रस्ताव है कि अखबार की रिपोर्टिंग के आधार पर एक जनहित याचिका पोषणीय नहीं है. इस अदालत को याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं मिलता है और वह इसके योग्य है. पीठ ने कहा कि इस अदालत का कीमती समय बर्बाद करने के लिए याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया गया है.
टिकटों की कालाबाजारी :बता दें कि इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच आगामी 24 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो लोगो को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 टिकट भी जब्त किए हैं. दरअसल मैच को लेकर लगातार टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन के माध्यम से 12 जनवरी को 3 मिनट में सभी टिकट बुक हो चुके है. वहीं मैच के टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए इंदौर क्राइम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है.
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का में फंसा पेंच, HC ने कहा- अंतिम फैसले के अधीन होंगी भर्तियां
और भी आरोपी हो सकते हैं गिरफ्तार :पकड़े गए आरोपी गर्व जैन कनाडिया थाना क्षेत्र के वैभव नगर निवासी है. रुद्र मुरई मोहल्ला छावनी संयोगितागंज थाना क्षेत्र का निवासी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच टिकट पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी अब तक कई टिकट महंगे दामों पर बेच चुके हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया जल्द पैसा कमाने की नियत से वह टिकट ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे थे. बाजार में टिकटों के लिए निर्धारित मूल्य से 4 गुना अधिक पैसा लोगों से वसूल रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है. आने वाले समय में और भी टिकट ब्लैक करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं.