दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नुसरत जहां ने पहली बार अपने बच्चे के पिता के बारे में बात की - inauguration ceremony of a beauty salon

तृणमूल कांग्रेस की सांसद (Trinamool Congress MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने बच्चे के पिता के बारे में बात की.

नुसरत जहां
नुसरत जहां

By

Published : Sep 9, 2021, 5:14 PM IST

कोलकाता :अभिनेत्री से नेता (Actress turned politician) बनीं और तृणमूल कांग्रेस की सांसद (Trinamool Congress MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने बच्चे के पिता के बारे में बात की. जहां को बच्चे को जन्म दिए लगभग एक पखवाड़े का समय हो गया है.

बच्चे के जन्म के बाद पहली बार घर से बाहर निकली नुसरत को अपने बच्चे और पिता से संबंधित मीडिया के सवालों का सामना (faced media questions ) करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चे का पिता जानता है कि वह पिता है.'

बता दें कि वह बुधवार को एक ब्यूटी सैलून के उद्घाटन समारोह (inauguration ceremony of a beauty salon) में पहुंचीं, जहां उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा.

नुसरत जहां का बयान

गौरतलब है कि जब से उसने बेबी बॉय को जन्म दिया है, मीडिया सर्किल में यह सवाल घूम रहा है कि बच्चे का पिता कौन है? स्वाभाविक रूप से अभिनेत्री को भी बुधवार को इसी सवाल का सामना करना पड़ा, लेकिन उस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाय, उन्होंने वो वनलाइनर में अपना जवाब दिया.

उन्होंने आगे कहा कि वह और उनके साथी यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) बच्चे की मौजूदगी का आनंद ले रहे हैं. पिता कौन है, इस सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया थी कि इस तरह के सवाल अजीब होते हैं और इनमें एक महिला को बदनाम करने के लिए पर्याप्त तत्व होते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह डाइट पर हैं या नहीं, जहां ने कहा कि वह इस समय कोई डाइट चार्ट (diet chart) फॉलो नहीं कर रही हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खा रही हूं क्योंकि मुझे अपने बच्चे को स्तनपान कराना है.'

पढ़ें - कंगना को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मानहानि केस रद्द करने की याचिका की खारिज

उन्होंने आगे कहा, 'अब मुझे अपने बेटे के साथ कुछ समय बिताने दीजिए. मैं उन लोगों के लिए समर्पित हूं जिन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है. इसलिए मुझे जल्द से जल्द उनके पास वापस आना होगा.'

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बेटे को ईशान बुलाती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभिनय करने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा, 'ईशान को अब मेरी जरूरत है. मुझे उसे समय देने की जरूरत है. मैं अभी अभिनय के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकती.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details