कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया.
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया. मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां के दोस्त एवं अभिनेता यश दासगुप्ता भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थे. नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, 'हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं. मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो.'
नुसरत के कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता यश दासगुप्ता ने कहा कि दोनों ठीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए मां और बच्चा स्वस्थ हैं.
गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, डर से ज्यादा विश्वास. इसके साथ उन्होंने पॉजि़टिविटी और मॉर्निंग वाइब्स हैशटैग लिखे थे. उन्होंने जून में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और यहां तक कि अपने दोस्तों द्वारा भेजे गए गर्भावस्था-थीम वाले केक की तस्वीरें भी साझा की थीं.
नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से टॉलीवुड में कदम रखा. नुसरत ने साल 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में राजनीति में अपना डेब्यू किया था. मई 2019 को नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची. पहले दिन अभिनेत्री ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.