दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना पॉजिटिव महिला से बोली नर्स- आप चंद दिनों की मेहमान, दूसरे दिन हो गई मौत - आप बस चंद दिनों की मेहमान हैं

ग्वालियर शहर से एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में एक नर्स संक्रमित महिला को इंजेक्शन लगाते हुए कह रही है कि बस आप चंद दिनों की मेहमान हैं, इसके अगले दिन ही महिला ने दम तोड़ दिया. मामले की जांच की जा रही है.

gwalior
gwalior

By

Published : May 11, 2021, 8:18 PM IST

ग्वालियर : शहर के एक निजी अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक नर्स इंजेक्शन लगाते हुए महिला मरीज को कहती नजर आ रही है कि 'आप बस चंद दिनों की मेहमान हैं'. संक्रमित महिला ने अगले दिन दम तोड़ दिया. वीडियो वायरल होने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन ने नर्स को बर्खास्त कर दिया है.

इंजेक्शन लगाते हुए नर्स ने कहा 'बस चंद दिनों की मेहमान हैं आप'

अस्पताल में इंजेक्शन लगा रही नर्स ने जब संक्रमित महिला से कहा कि 'आप तो बस चंद दिनों की मेहमान हैं, तो इसपर महिला ने कहा कि- इसलिए मैंने वाट्सएप, फेसबुक देखना बंद कर दिया. वहां पर उल्टी सीधी खबरें मिलती हैं. इसपर नर्स बोलती है कि अच्छा किया.

अस्पताल का वीडियो वायरल.

वीडियो सामने आने पर परिजनों ने किया हंगामा

महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए परिजनों ने एफआईआर करने की मांग की है. हंगामे की खबर के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे और अस्पताल पर मरीजों को लूटने और लापरवाही का आरोप लगाया.

इसको लेकर जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि हम इसकी अभी जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि नर्स मजाक के तौर पर मरीज से बात कर रही थी. क्योंकि महिला मरीज और नर्स इलाज के दौरान आपस में मजाक करती रहती थी. यह वीडियो उसी समय वायरल हो गया है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, जांच में जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःटूरिस्ट वीजा पर चार बार भारत आई थी थाई युवती, खुफिया विभाग अनजान

ABOUT THE AUTHOR

...view details