दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नुपूर, जिंदल ने अपने बयान पर जताया खेद, कहा- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं' - nupur sharma suspended

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और निष्कासित किए गए पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने रविवार को अपने बयान पर खेद जताया है. दोनों नेताओं ने अपने बयान ने कहा कि किसी को कष्ट पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं थी.

नुपूर, जिंदल
नुपूर, जिंदल

By

Published : Jun 5, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और निष्कासित किए गए पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने रविवार को अपने बयान पर खेद जताया है. नुपूर शर्मा ने अपने बयान ने कहा कि किसी को कष्ट पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मैने रोष में आकर कुछ बातें कह दीं. भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था. बार-बार अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई.'

वहीं, जिंदल ने कहा कि उनका इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से जिंदल को जारी एक पत्र में कहा गया, 'आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है.' कुमार ने एक जून को पैगंबर मोहम्मद के बारे में उल्लेख करते हुए एक ट्वीट किया था. इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही थी. पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया.

जिंदल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता का पत्र भी नहीं मिला है. जिंदल ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने व उनपर हमले करने वालों से सवाल पूछते हुए उन्होंने एक सवाल उवाल उठाया था और उनका किसी समुदाय से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. गुप्ता ने जिंदल को लिखे पत्र में कहा कि उनके विचार पार्टी की वास्तविक विचारधारा के विपरीत है. उन्होंने कहा, 'आपने पार्टी की विचारधारा और नीतियों के खिलाफ जाकर काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details