नई दिल्ली : पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का निलंबन कर पार्टी ने पल्ला तो झाड़ लिया है. लेकिन नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई के बाद पार्टी के भीतर इस मामले को लेकर एक दूसरे किस्म की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि नूपुर शर्मा को निलंबित कर पार्टी ने न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकार और पार्टी दोनों की छवि बचाने की कोशिश की है, बल्कि फौरी तौर पर एक्शन लेकर मामले को ठंडा करने का भी प्रयास किया है, जो दोनों निलंबित प्रवक्ताओं की सुरक्षा के लिहाज़ से भी ज़रूरी था. अब सवाल ये है कि आखिर ऐसी नौबत आई ही क्यों?
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी मानती हैं कि पार्टी ने ताजा मामले में प्रवक्ता को सस्पेंड कर बहुत अच्छा संदेश दिया है, क्योंकि किसी भी धर्म का असम्मान देश और हमारी पार्टी के संविधान के खिलाफ है. जोशी का मानना है कि हाल ही में घटी दो घटनाएं पार्टी के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण संदेश दे कर गईं हैं. एक तो ताज़ा मामले में पार्टी के प्रवक्ता पर कार्रवाई और दूसरा संघ के मुखिया मोहन भागवत का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें हर मस्ज़िद में शिवलिंग नहीं खोजना चाहिए और हम इतिहास नहीं बदल सकते. रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि मोहन भागवत का संदेश आपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि हमारा रास्ता असल में क्या है? इसलिए त्वरित कार्रवाई से संदेश ये गया है कि किसी दूसरे धर्म का भूल से भी किया गया असम्मान हमें बर्दाश्त नहीं है.
इस बीच संगठन में दबी ज़ुबान में एक दूसरी बहस भी चल पड़ी है. पहला सवाल यह है कि क्या पार्टी को प्रवक्ताओं की टीम में कुछ बदलाव करने चाहिए. एक सीनियर महिला नेता ने बताया कि टीवी पर होने वाली बहसों में उन्हें भी कई बार बुलाया गया लेकिन उन्होंने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया कि वे बहस के लिए तो तैयार हैं, लेकिन टीवी चैनलों पर झगड़े और गाली-गलौज कतई मंजूर नहीं है. इस वरिष्ठ नेता का मानना है कि पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर कई बार किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील या किसी मैनेजमेंट के धुरंधर को आगे करना भारी पड़ जाता है, क्योंकि उनमें बहस के दौरान स्थिति को संभालने की समझदारी नहीं होती. उनका राजनैतिक अनुभव और समाज से उनका जुड़ाव राजनीतिक डिबेट के लिए बिलकुल नाकाफी होता है.