नई दिल्ली : घरेलू सोशल मीडिया मंच 'कू' के प्रयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसमें से 50 लाख प्रयोगकर्ता पिछली तिमाही के दौरान जुड़े है. कंपनी के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कू भारतीय बाजार में अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी और अधिक से अधिक प्रयोगकर्ता जोड़ेगी. जून, 2022 के बाद कंपनी की एक नए बाजार दक्षिण-पूर्व एशिया में उतरने की योजना है.
राधाकृष्ण ने कहा कि भारतीय सोशल मीडिया मंच के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. वर्तमान में 'कू' नाइजीरिया में भी उपलब्ध है.