दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में पर्यटन सीजन गुलजार, वीकएंड पर सवा लाख पर्यटकों ने देखा ताजमहल - Indian tourist in Agra

इस वीकएंड ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या 3 दिनों में सवा लाख के करीब पहुंच चुकी है. मोहब्बत की निशानी देखने वालों ने रिकाॅर्ड बना दिया है. यहां व्यवस्था को लेकर एएसआई और सीआईएसएफ के हाथ पैर फूल गए हैं.

ु

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 1:02 PM IST

आगरा:ताजमहल की दीवानगी अक्टूबर माह में सैलानियों के सिर चढ़कर बोल रही है.आगरा में पर्यटन सीजन से पहले ही ताजमहल गुलजार होने लगा है. इस वीकएंड पर मोहब्बत की निशानी देखने वालों ने रिकाॅर्ड बना दिया है. 3 दिन की छुटटी में आगरा में पर्यटकों का रैला पहुंच गया है. जिसके चलते 3 दिनों में मोहब्बत की निशानी का सवा लाख पर्यटकों ने दीदार कर लिया. सोमवार की देर शाम तक ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या 41 हजार रही . जबकि शनिवार को 33 हजार 793 पर्यटक और रविवार को 46 हजार 76 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था.

अक्टूबर माह में ताजमहल की दीवानगी सैलानियों के सिर चढ़कर बोल रही है.

शुक्रवार को रहता है सप्ताहिक अवकाश
बता दें कि, आगरा में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है. प्रत्येक शुक्रवार को ताजमहल साप्ताहिक बंदी की वजह से बंद रहता है. इसके बाद वीकएंड पर शनिवार और रविवार को मोहब्बत की निशानी देखने के लिए दीवानों का रेला उमड़ पड़ता है. शनिवार, रविवार के बार सोमवार को 2 अक्टूबर के अवकाश के चलते 3 दिन ताजमहल देखने वालों की खूब पर्यटक पहुंची. जिससे व्यवस्था संभालने में एएसआई और सीआईएसएफ के हाथ पैर फूल गए.


टिकट काउंटर पर रही भीड़
ताजनगरी में एएसआई की ओर से ताजमहल और अन्य स्मारक पर एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. पर्यटक एएसआई की वेबसाइट या क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट खरीद सकते हैं. ऑनलाइन टिकट के साथ ही ऑफलाइन टिकट के लिए भी टिकट काउंटर पर भीड़ पहुंच गई. टिकट बुकिंग काउंटर पर पर्यटकों की भीड़ से एएसआई को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एएसआई ने 2 शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई तो पर्यटकों को राहत मिली.

पार्किंग स्थल से चलना पड़ता है पैदल
इस वीकएंड पर शनिवार और रविवार के बाद सोमवार यानी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छुट्टी थी. इसलिए तीन दिनों तक बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल देकने आगरा पहुंचे थे. इसलिए एएसआई, एडीए और सीआईएसएफ व्यवस्थाएं चरमरागई. जिससे पर्यटकों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. ताजमहल के पूर्वी गेट से दूर स्थित शिल्पग्राम की पार्किंग हो या पश्चिमी गेट की पार्किंग हो. दोनों ही पार्किंग में सबसे ज्यादा पर्यटकों को गोल्फ कार्ट की कमी खली. गोल्फ कार्ट के लिए पर्यटकों को एक-एक घंटे का इंतजार करना पडा. इतना ही नहीं भीड की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक पार्किंग से 800 मीटर की दूरी पैदल करके ताजमहल देखने पहुंच गए.

भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या
ताजमहल में शनिवार को भारतीय पर्यटकों की संख्या 30 हजार 937 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 हजार 856 थी. जबकि रविवार को भारतीय पर्यटकों की संख्या 43 हजार 963 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 हजार 113 थी. वहीं सोमवार को गांधी जयंती पर भारतीय पर्यटकों की संख्या 38 हजार 977 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 हजार 6 थी. इस तरह लोगों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई.


यह भी पढ़ें- Watch Video: ताजमहल देखने आए पर्यटक की युवकों ने डंडों से की पिटाई

यह भी पढ़ें- 54 साल में ताजमहल का टिकट हुआ 250 गुना, जानें कब कितने बढ़े दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details