देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाते हुए इतिहास रच दिया है. चारधाम की यात्रा पर पिछले कुछ सालों से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. साल 2019 में चारधाम यात्रा पर करीब 36 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. तब श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी तादाद ने चारधाम यात्रा के इतिहास में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.
चारधाम यात्रा में बना नया रिकॉर्ड:इसके बाद साल 2020 और 2021 में वैश्विक महामारी के चलते चारधाम की यात्रा प्रभावित रही. फिर साल 2022 में शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. साल 2022 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों के दर्शन करने आए. इस दौरान मात्र 4- 5 महीने में ही साल 2019 में चारधाम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया. साल 2022 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44,32,268 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. चारधाम यात्रा के इतिहास में सबसे अधिक श्रद्धालु इसी साल दर्शन करने पहुंचे थे.
चारधाम यात्रा में 2022 का रिकॉर्ड टूटा:सभी को उम्मीद थी कि साल 2023 में चारधाम की यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी. इस उम्मीद को पूरा करते हुए चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल अभी तक चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44,79,525 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इससे साल 2022 में चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया है. साथ ही चारधाम के इतिहास में नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है.