दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की तादाद, अब तक 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन - Kedarnath Dham Yatra

Kedarnath Dham Yatra 2023 उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. बाबा केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. जिस कारण केदारनाथ धाम में रौनक बढ़ गई है. वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 1:19 PM IST

केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की तादाद

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में अब मौसम धीरे-धीरे साफ होने लग गया है. अब धाम में कम ही बारिश हो रही है और यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या बारिश में जहां तीन सौ से पांच सौ के करीब थी. वहीं इन दिनों मौसम साफ होने पर दो हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि हेली सेवाओं ने भी केदारघाटी की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. अभी तक खराब मौसम के कारण एक ही हेली सेवा कंपनी अपनी सेवाएं दे रही थी. मगर अब मौसम साफ होने से अन्य कंपनियों ने भी केदारघाटी में आना शुरू कर दिया है.

धाम में बढ़ रही श्रद्धालुओं की तादाद:ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह से केदारनाथ यात्रा में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं अभी तक बाबा केदार के दरबार पर 12 लाख 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं. बरसाती सीजन लगभग बीत गया है. बरसाती सीजन में केदारनाथ धाम की यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. लगातार हुई बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण केदारनाथ की यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हुई. इतना ही नहीं मौसम खराब होने के कारण कई दिनों तक यात्रा बंद भी रखनी पड़ी.

यात्री भी जगह-जगह फंसे रहे, जबकि हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद रही. हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचते थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण धाम आने वाले यात्रियों की संख्या तीन सौ से पांच सौ तक सिमट गई थी. अब धाम में मौसम साफ होने लग गया है और यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लग गई है. केदारनाथ धाम में दोबारा रौनक लौटने लग गई है.
पढ़ें-केदारनाथ में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व, भोलेनाथ का किया गया रुद्राभिषेक

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था:धाम आने वाले यात्रियों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस संख्या में और भी अधिक बढ़ोत्तरी होगी. अभी भी दो महीने से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है. केदारनाथ धाम में अब तक 12 लाख 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य यात्रा पड़ावों में मौसम साफ है. मौसम साफ रहने से तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बनाया गया है. जबकि यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में बेदखली नोटिस से पुरोहितों में आक्रोश, रैली निकालकर सरकार के खिलाफ लगाए नारे

धाम में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद:उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट भी यात्रा मार्ग पर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. यात्रा में अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है, जबकि छह हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे पशुओं के साथ कोई अत्याचार ना हो. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह से केदारनाथ यात्रा में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details