देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड पर जोर दिए जाने के बाद अब इस दिशा में लोगों का रुझान बढ़ने लगा है. वर्तमान स्थिति यह है कि जहां पहले त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए कुछ समय पहले ही बुकिंग होती थी तो वहीं अब 3 से 6 महीने पहले ही गेस्ट हाउस की बुकिंग शुरू होने लगी है. अभी तक 'वेडिंग इन उत्तराखंड' के लिए 300 कॉल्स आ गई है, जिसमें ज्यादातर कॉल्स त्रियुगीनारायण मंदिर के लिए है. यूपी और हरियाणा से वेडिंग डेस्टिनेशन लिए तमाम आवेदन भी आ रहे हैं. ऐसे में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने गढ़वाल क्षेत्र में मुख्य रूप से पांच ऐसे जगह को चिन्हित किया है जिसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर 8 और 9 दिसंबर को देहरादून के एफआरआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का शुभारंभ किया. उस दौरान पीएम मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड पर जोर दिया था. साथ ही कहा था कि जो भी अरबपति और अपने परिवार की शादियां विदेशों में करते हैं, अगर वे अपने परिवार से जुड़ी एक शादी भी उत्तराखंड में करते हैं तो इससे उत्तराखंड को बड़ा फायदा पहुंचेगा. इससे प्रदेश की न सिर्फ आर्थिकी बढ़ेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.
ये भी पढ़ेंःवेडिंग डेस्टिनेशन के रुप में लोकप्रिय हो रहा त्रियुगीनारायण मंदिर, शिव-पार्वती की शादी से जुड़ा है इतिहास
त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी का बढ़ रहा क्रेज: पीएम मोदी के 'वेडिंग इन उत्तराखंड' के वक्तव्य का असर देखने को मिलने लगा है. हालांकि, जहां एक ओर शासन और प्रशासन स्तर पर वेडिंग डेस्टिनेशन पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में शादी करने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. क्योंकि, खासकर यूपी और हरियाणा से लोग कॉल करके वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़ी तमाम जानकारियां ले रहे हैं. अभी तक सैकड़ों लोग कॉल करके जानकारी ले चुके हैं. मुख्यरूप से अधिकांश लोग त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए इच्छा जाता रहे हैं. इसके साथ ही जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में बुकिंग की जानकारी भी ले रहे हैं.