दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MLA Maman Khan Interrogation: नूंह हिंसा केस में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने आज पेश नहीं होंगे मामन खान, खराब तबीयत का हवाला देकर मांगा और समय - nuh violence update

MLA Maman Khan Interrogation: नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान आज पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. नूंह पुलिस ने मामन खान को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए 31 अगस्त यानि आज थाने में बुलाया था. सुबह से पुलिस इंतजार करती रही लेकिन विधायक नहीं आये.

Nuh Congress MLA Maman Khan
Congress MLA Maman Khan Interrogation

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 4:28 PM IST

नूंह:हरियाणा में नूंह जिले में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान आज पुलिस के सामने आज थाने में पेश नहीं हुए. फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक मामन खान ने बुखार का हवाला देते हुए पुलिस को बताया है कि वो थाने में हाजिर नहीं हो सकते. मामन खान ने तबीयत खराब बताकर पुलिस से पेश होने के लिए कुछ और समय की मांग की है.

पुलिस लाइन नूंह में पूछताछ के लिए पुलिस की टीम आज सुबह से ही विधायक इंजीनियर मामन खान का इंतजार करती रही. पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर रखी है. सुबह से ही उनकी पूछताछ को लेकर कई तरह के कयाल लगाये जा रहे थे. फिरोजपुर झिरका के डीएसपी ऑफिस में आज मामन खान से पुलिस हिंसा को लेकर सवाल-जवाब करने वाली थी.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

30 अगस्त को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामन खान पर सीधा हमला करके सियासी हंगामा खड़ा कर दिया. अनिल विज ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि विधायक मामन खान दंगाइयों के संपर्क में थे. जहां-जहां हिंसा हुई वहां-वहां मामन खान की उपस्थिति पाई गई है. अनिल विज ने कहा कि जो लोग अभी तक गिरफ्तार किए गये हैं उनमें से भी बहुत से लोगों के संबंध कांग्रेस विधायक के साथ निकले हैं.

मामन खान नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 25 अगस्त को नगीना थाना पुलिस ने नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के केस में मामन खान को 31 अगस्त को सभी सबूतों और साक्ष्यों के साथ पुलिस पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था. एसपी नरेंद्र बिजराणिया के मुताबिक नूंह हिंसा के आरोप में अब तक 306 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 31 जुलाई को हुई हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-नोटिस मिलने के बाद पूछताछ में शामिल नहीं हुए कांग्रेस विधायक मामन खान, जानिए वजह, अनिल विज ने लगाया है आरोप

Last Updated : Aug 31, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details