दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nuh Crime News: हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, घर में 3 बच्चे और उनके पिता का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला - एक परिवार के चार लोगों की मौत

Nuh Crime News: हरियाणा के नूंह जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पहले महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वो फरार हो गई.

four people died in nuh
four people died in nuh

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 5:14 PM IST

नूंह: शनिवार को गांगोली गांव से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के लोगों ने आत्महत्या की है. आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ये भी बताया जा रहा है कि शायद जहरीला पदार्थ खाने से परिवार के लोगों की मौत हुई है. एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि परिवार के चार लोगों की मौत के बाद से एक महिला फरार है.

मरने वालों में तीन बच्चे और एक पिता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांगोली गांव में महिला अपने पति और तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर फरार हो गई. जिससे उसके पति और तीनों बच्चों की मौत हो गई. सुबह से ही महिला लापता है. जिसकी वजह से शक की सुई उसी पर घूम रही है. सूचना मिलते ही रोजकामेव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह भेजा.

मरने वालों में तीन बच्चे और एक व्यक्ति है. घरवालों से और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी वो करेंगे. अभी तक मामले में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. जांच चल रही है, जो कुछ भी तथ्य सामने आयेगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. जितेंद्र कुमार राणा,डीएसपी, नूंह

जानकारी के अनुसार नूंह जिले के गांगोली गांव में जीतन (उम्र 38 वर्ष) उनके बेटे खिलाड़ी (उम्र 12 साल), बेटी राधिका (उम्र 10 साल) बेटे प्रिकांशु (उम्र 8 वर्ष) के शव संदिग्ध अवस्था में उनके घर पर मिले. बताया जा रहा है कि इनकी मां घर से फरार चल रही है. अभी मिली सूचना के मुताबिक महिला अपने पति और तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर फरार हो गई. डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की सही वजह का खुलासा होगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details