नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शहर में गैस वितरण और प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन के मिश्रण की पायलट परियोजना स्थापित करने के लिए वैश्विक रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं.
हाल में एनटीपीसी आरईएल ने लेह में हरित हाइड्रोजन स्टेशन तथा एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) ने फ्यूल सेल बसों के अधिग्रहण के लिए निविदा निकाली थी. एनटीपीसी आरईएल द्वारा लेह में एक 1.25 मेगावॉट का सौर बिजली संयंत्र प्लांट भी लगाया जा रहा है.जो हाइड्रोजन स्टेशन को चलाने में मदद करेगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा बिजली मंत्रालय के तहत देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी ने देश के शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क में प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण की पायलट परियोजना स्थापित करने के लिए वैश्विक रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं.