दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग - नागेश करियप्पा शिकायत बाबा रामदेव खिलाफ

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बयान (Statement) को लेकर विवाद (Controversy) लगातार बढ़ता जा रहा है. अब नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

ramdev
ramdev

By

Published : Jun 1, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) नागेश करियप्पा (Nagesh Kariyappa) ने योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि कोरोना वॉरियर (Corona Warriors) चिकित्सकों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.


वहीं एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि योग गुरु रामदेव (Baba Ramdev) ने एलोपैथिक दवाओं (Allopathic Medicines) के ऊपर सवालिया निशान लगाया है. इसके साथ ही फ्रंटलाइन वॉरियर की भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धा बने हमारे डॉक्टरों (Doctors) के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है, उन्हें शर्मिंदा किया है. बाबा रामदेव के इस कृत्य को कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही कहा कि NSUI रामदेव के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है.

पुलिस में दर्ज की शिकायत

वहीं इस संबंध में एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करिअप्पा (Nagesh Kariyappa) ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों को बिना कार्रवाई के छोड़ना डॉक्टरों को नीचा दिखाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details