बेंगलुरू: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के तिप्तूर में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई(NSUI) के कुछ सदस्यों ने बुधवार को स्कूल पाठ्यपुस्तक विवाद को लेकर प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के आवास का कथित तौर पर घेराव करने का प्रयास किया. पुलिस ने हंगामा करने के चलते 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. रोहित चक्रतीर्थ की अध्यक्षता वाली पाठ्यपुस्तक समीक्षा समिति और स्कूली पाठ्यपुस्तकों में कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को शामिल किए जाने का एनएसयूआई कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के भाषण पर एक पाठ को शामिल करके स्कूली पाठ्यपुस्तकों का कथित रूप से भगवाकरण करने और किताबों में सामग्री को बदलने का आरोप लगाते हुए चक्रतीर्थ को बर्खास्त करने की मांग की. पाठ्यपुस्तक में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवन्ना को लेकर त्रुटिपूर्ण सामग्री शामिल करने और कवि कुवेम्पु का अपमान करने का भी आरोप है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया, 'एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के आवासीय परिसर में घुसना और हंगामा करना निंदनीय है. इस तरह का आचरण छात्रों को शोभा नहीं देता... इस तरह के कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'