भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में भारत भवन और हमीदिया अस्पताल में एनएसजी ने मॉकड्रिल की. मॉकड्रिल में दिखाया गया कि भारत भवन और हमीदिया अस्पताल में अचानक आतंकी घुस गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि NSG कमांडो को मिली, तो उन्होंने तत्काल मोर्चा संभाला. कुछ ही समय में कमांडोज ने आतंकियों को खत्म कर दिया और बंधकों को छुड़ा लिया. भारत भवन में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मॉकड्रिल को देखा.
NSG कमांडो का मॉक ड्रिल
मॉकड्रिल में हमीदिया अस्पताल की छत पर हेलीकॉप्टर में जवानों को उतारा गया. ड्रिल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्सस टाइम भी जांचा गया इस अभियान में 350 से अधिक जवान शामिल हुए थे, जिन्हें अलग-अलग जगहों से ( NSG Commando Mock Drill) भेजा गया था. इस अभियान में कोलकाता मुंबई सहित अन्य शहरों से कमांडो पहुंचे.
एमपी की सुरक्षा टीमों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभियान को अद्भुत बताया. महाभारत के अर्जुन के धनुष गांडीव के नाम पर इस अभियान को नाम दिया गया. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जल्द ही मध्यप्रदेश की सुरक्षा टीम को भी कैम्प लगाकर ट्रेडिंग दिलाने का काम किया जाएगा. जिससे मध्यप्रदेश को भी सुरक्षित किया जा सके.