नई दिल्ली :आयकर विभाग के छापे के बाद एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण सुर्खियों में हैं. चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ram Krishna) पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात योगी के साथ एनएसई (NSE) की गुप्त जानकारियां साझा कीं. सेबी (SEBI) की ओर से पूछताछ में खुद चित्रा रामकृष्ण ने खुलासा किया था कि एनएसई में सीईओ के पद पर रहने के दौरान उन्होंने योगी की ईमेल आईडी पर एनएसई की जानकारियां भी मेल की थी.
सेबी की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात योगी चित्रा को ई-मेल के जरिये निर्देश देता था कि उन्हें क्या करना है. तीन वेदों के नाम से बनी ई-मेल आईडी rigyajursama@outlook.com आईडी से चित्रा के पास ये मेल आते थे. बता दें चित्रा रामकृष्ण अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक NSE की MD और CEO थीं. खुद चित्रा ने सेबी को बताया कि वह अनाम योगी को शिरोमणि कहती थीं. उन्होंने उसे कभी नहीं देखा था मगर वह पिछले 20 साल से उससे मार्गदर्शन ले रही थीं. उन्होंने दावा किया था कि अनाम योगी अपनी इच्छानुसार कहीं भी प्रकट हो सकते थे.
जांच एजेंसी को शक है कि हिमालय का अनाम योगी कोई और नहीं, बल्कि चित्रा का चीफ स्ट्रैटजिक एडवाइजर आनंद सुब्रमण्यम ही है. आनंद सुब्रमण्यम उस ईमेल आईडी का पासवर्ड जानते थे, जिस पर चित्रा उस अज्ञात योगी को मेल भेजती थीं. उसने चित्रा रामकृष्ण के साथ धोखा करते हुए अपने लिए फायदे वाले फैसले करवाए.
एनएसई सीईओ के चीफ स्ट्रैटजिक एडवाइजर (CSA) बनने से पहले आनंद सुब्रमण्यम का सालाना पैकेज 14 लाख रुपये ही था. आनंद सुब्रमण्यम Balmer Lawrie और ICICI group के एक ज्वाइंट वेंचर में काम करते थे. मगर चित्रा ने उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सालाना पैकेज पर (CSA) नियुक्त किया. अनाम योगी की सलाह पर चित्रा ने आनंद को तीन साल में भारी-भरकम इन्क्रिमेंट दिया था. तीन साल के अंदर ही सुब्रमण्यम का पैकेज बढ़कर4.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
बताया जाता है कि चित्रा रामकृष्ण चेन्नई के एक योगी के संपर्क में थी, जिनकी अब मौत हो चुकी है. उस योगी से आनंद सुब्रमण्यम भी जुड़ा था. अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि चित्रा रामकृष्णा को भेजे गए मेल का ऑथर भी आनंद ही है. हालांकि एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा का कहना है कि योगी अदृश्य शक्ति है, जो उनकी प्रार्थना पर उन्हें सलाह देती है. उसके इशारे पर ही उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. संस्थान से बाहर सूचना साझा करने के कारण चित्रा रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.