दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लगातार हिरासत में रखने से नगा शांति वार्ता प्रभावित हो रही: एनएससीएन नेता - अलेमला जामिर

एनएससीएन नेता ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसे निरंतर हिरासत में रखने से 'नगा शांति वार्ता' प्रभावित हो रही है. उसने कोर्ट से अंतरिम जमानत दिए जाने की अपील की.

एनएससीएन नेता
अलेमला जामिर

By

Published : Apr 28, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : आतंकी गतिविधि के लिए धन मुहैया कराने से जुड़ी एक जांच के तहत गिरफ्तार एनएससीएन (आईएम) नेता अलेमला जामिर ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसे निरंतर हिरासत में रखने से इस नगा संगठन एवं केंद्र के बीच 'नगा शांति वार्ता' प्रभावित हो रही है.

उसने दो महीने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह के सामने यह बात कही. उसने कहा कि उसे इस महामारी के दौरान अपनी नाबालिग बेटी की देखभाल करनी है, इसलिए उसे दो महीने की अंतरिम जमानत चाहिए.

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नोटिस जारी किया और उससे जामिर के अंतरिम जमानत आवेदन पर 18 मई तक जवाब मांगा.

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने यहां 72 लाख रुपये ले जाने के आरोप में दिसंबर, 2019 में जामिर को गिरफ्तार किया था. बाद में यह मामला एनआईए के हाथों में सौंप दिया गया.

आरोपी के वकील एमएस खान ने अदालत से कहा कि उनकी मुवक्किल की गिरफ्तारी एवं लगातार सलाखाों के पीछे रखने के कारण 'नगा शांति प्रक्रिया' के मध्यस्थ का भारत सरकार के दृष्टिकोण पर से विश्वास उठ रहा है.

आरोपी ने आवेदन में कहा, 'चूंकि आवेदक जेल में हैं, नगा शांति प्रक्रिया के मध्यस्थों का भारत सरकार के दृष्टिकोण पर से विश्वास उठ रहा है, क्योंकि आवेदक की गिरफ्तारी एवं निरंतर हिरासत संघर्षविराम एवं वार्ता की शर्तों का उल्लंघन है.'

आवेदन में दावा किया गया है कि 'भारत सरकार अपना रुख बदल रही है तथा उसके एवं एनएससीएन (आईएम) के बीच के समझौते का उल्लंघन कर रही है, यह स्पष्ट है कि आवेदक को बदले की भावना से गिरफ्तार किया गया.'

जामिर का नियमित जमानत आवेदन दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने लंबित है और उस पर 13 मई को सुनवाई होनी है.

पढ़ें- चीनी नागरिक को भारत में मिली 10 महीने की सजा, जानिए क्या है मामला

एनआईए ने आरोप लगाया था कि जामिर कहने पर एनएससीएन (आईएम) के महासचिव मुईवा की पत्नी इकराक मुइवा पैसा दिल्ली से नगालैंड ले जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details