दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

arunachal nscn camp busted : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद - चांगलांग के विद्रोही शिविर

पूर्वोत्तर भारत में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

nscn kya camp busted in changlang
चांगलांग के विद्रोही शिविर

By

Published : Mar 20, 2022, 10:09 AM IST

चांगलांग (अरुणाचल प्रदेश) : सुरक्षा बलों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-केवाईए) के विद्रोही शिविर का भंडाफोड़ किया. विस्फोटकों के साथ कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.

सुरक्षा बलों ने चांगलांग के विद्रोही शिविर से एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 50 राउंड गोला बारूद, छह डेटोनेटर, तीन प्लास्टिक विस्फोटक, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य जंगी सामान बरामद किए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चांगलांग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गैम्बो ने बताया, 14 राजपूत रेजिमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस 17 मार्च से मियाओ-विजयनगर रोड के 22 मील क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान के दौरान एनएससीएन-केवाईए विद्रोहियों के एक शिविर का भंडाफोड़ किया गया.

यह भी पढ़ें-अरुणाचल में विद्रोहियों ने घात लगाकर किया हमला, जवान शहीद

उन्होंने कहा, हमने इलाके से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य जंगी सामान बरामद किए हैं. सैनिकों के इलाके में पहुंचने से पहले ही विद्रोही इलाके से भाग गए थे. शनिवार को चांगलांग जिले में चलाए गए ऑपरेशन को भारतीय सेना की 14 राजपूत रेजीमेंट और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग जिलों में एनएससीएन के कई समूह अभी भी सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें-नगा विद्रोह : भारत में सबसे पुराना उग्रवादी अभियान

बता दें कि नगा विद्रोह भारत में सबसे पुराना उग्रवादी अभियान है. नगाओं में कई सौ जनजातियां शामिल हैं, जो नगालैंड के नगा पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ क्षेत्रों से म्यांमार तक फैली हुई हैं. नगाओं ने एक स्वायत्त नगा राज्य - ग्रेटर नगालिम के लिए 1946 से एक सशस्त्र अभियान छेड़ रखा है. ग्रेटर नगालिम में उन्होंने नगालैंड के अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर के क्षेत्रों को समाहित करने की मांग रखी है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details