दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NSCN IM प्रमुख थुइंगलेंग मुइवा अस्पताल में भर्ती - दीमापुर के एक अस्पताल में भर्ती

नगालैंड में एनएससीएन-आईएम के प्रमुख थुइंगलेंग मुइवा (NSCN (IM) chief Thuingaleng Muivah) को शुक्रवार शाम दीमापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

NSCN (IM) chief Thuingaleng Muivah admitted to hospital
NSCN IM प्रमुख थुइंगलेंग मुइवा अस्पताल में भर्ती

By

Published : Mar 5, 2022, 10:05 AM IST

कोहिमा :एनएससीएन-आईएम के प्रमुख थुइंगलेंग मुइवा (NSCN (IM) chief Thuingaleng Muivah) को शुक्रवार शाम दीमापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 88 वर्षीय मुइवा नागालैंड के व्यावसायिक केंद्र दीमापुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित हेब्रोन शिविर में बीमार पड़ गये जिसके बाद उन्हें क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ सर्विसेज एंड रिसर्च (CIHSR) में ले जाया गया. कैंप हेब्रोन एनएससीएन (आईएम) का प्रशासनिक और सैन्य मुख्यालय है.

मुइवा एनएससीएन (आईएम) और केंद्र सरकार के बीच चल रही भारत-नागा शांति वार्ता के मुख्य वार्ताकार रहे हैं. वर्ष 1997 में भारत सरकार के साथ संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से मुइवा एनएससीएन (आईएम) की ओर से बातचीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व थल सेनाध्यक्ष रोड्रिग्स का निधन, जनरल नरवणे ने शोक जताया

मुइवा की स्थिति के बारे में न तो अस्पताल के डॉक्टरों और न ही एनएससीएन (आईएम) ने अभी तक कोई बयान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details