हैदराबाद :राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार (12 नवंबर) को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के 73वें बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि डोभाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
अकादमी के निदेशक अतुल करवाल ने कहा कि 'दीक्षांत परेड' में कुल 149 प्रशिक्षु अधिकारी हिस्सा लेंगे जिनमें से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 132 जबकि विदेश सेवा के 17 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहेंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 31 महिला अधिकारी हैं जिनमें से 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी और चार प्रशिक्षु विदेश सेवा अधिकारी हैं.
पंजाब कैडर की महिला आईपीएस प्रोबेशनर दर्पण अहलूवालिया परेड का नेतृत्व करेंगी, जो बेसिक कोर्स फेज-I प्रशिक्षण की ओवरऑल टॉपर हैं और आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था और फील्ड क्राफ्ट्स एंड टैक्टिक्स के लिए शहीद केएस व्यास ट्रॉफी की विजेता हैं.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता उम्मीद से बेहतर रही : सूत्र
बेसिक कोर्स प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में, प्रशिक्षुओं को आपराधिक प्रक्रिया संहिता, आईपीसी और विशेष कानून, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था, जांच, फॉरेंसिक, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, दृष्टिकोण, नैतिकता और भारत में मानवाधिकार, अपराध विज्ञान और पुलिस प्रबंधन जैसे विषयों के इनपुट प्रदान किए गए.