नई दिल्ली :राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की (Doval security breach person tried to enter residence) है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अज्ञात शख्स को डोभाल के घर में घुसने से रोका और हिरासत में लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की मानसिक विक्षिप्त लगता है युवक
समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है. मामले की जांच जारी है. डोभाल की सुरक्षा में चूक को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. पकड़े गए शख्स से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
एमआरआई कराया गया
प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बॉडी में चिप लगा दिया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा रहा है. पुलिस की टीम ने उसका एमआरआई कराया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक ऐसी शख्स के पास से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
किराए की एसयूवी चला रहा था शख्स
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, लाल रंग की एक एसयूवी चला रहे व्यक्ति ने मध्य दिल्ली स्थित डोभाल के उच्च सुरक्षा वाले आवास के द्वार में जबरन घुसने का प्रयास किया. कार को प्रवेश द्वार के बाहर रोक दिया गया और व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पकड़ लिया. अधिकारियों ने कहा कि कार नोएडा से किराए पर ली गई थी.
डोभाल को जेड प्लस सिक्योरिटी
एनएसए डोभाल को को सीआईएसएफ कमांडो की उच्च श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. घटना के समय डोभाल अपने घर में ही मौजूद थे. व्यक्ति को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. सूत्रों ने बताया कि कि आरोपी की पहचान बेंगलुरु निवासी शांतनु रेड्डी के रूप में की गई है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा.
सवालों के नहीं मिले जवाब
अधिकारी ने कहा, 'एक व्यक्ति ने बुधवार को एनएसए के घर में घुसने का प्रयास किया. सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका. जब उससे सवाल पूछे गए तो वह जवाब देने की स्थिति में नहीं था. वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है.'
(इनपुट-पीटीआई-भाषा)