नई दिल्ली :देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने बुधवार को तीन कमांडो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. ये कमांडो उस वक्त एनएसए की सुरक्षा में तैनात थे, जब फरवरी में एक गाड़ी उनके घर के गेट तक पहुंच गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक मामले में तीन कमांडो बर्खास्त - commandos sacked
एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक मामले में सरकार ने तीन कमांडो को बर्खास्त कर दिया है. ये कमांडो अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात थे.
अजीत डोभाल
यह जानकारी गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि वीआईपी सुरक्षा से जुड़े डीआईजी और कमांडेंट का ट्रांसफर किया गया है.
Last Updated : Aug 17, 2022, 5:37 PM IST