नई दिल्ली: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में भारत और इंडोनेशिया में आपसी शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने विचार रखे. उन्होंने इंडोनेशिया में हाल ही में आए भूकंप को लेकर दुख जताया. अजीत डोभाल ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि इंडोनेशिया में हाल ही में आए भूकंप से जान-माल के नुकसान से हम सभी दुख हुआ.
भारत और इंडोनेशिया एशिया में शांति, समृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं: डोभाल
भारत-इंडोनेशिया में आपसी शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका पर एनएसए अजीत डोभाल ने अपने विचार रखे.
भारत और इंडोनेशिया के बीच उलेमा की भूमिका पर बोले डोभालEtv Bharat
पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है. वैश्विक व्यवस्था में भारत और इंडोनेशिया उनके इतिहास, विविधता, साझा परंपराओं और बढ़ती द्विपक्षीयता को देखते हुए एशिया में शांति, क्षेत्रीय सहयोग और समृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाने की क्षमता रखते हैं. हमारे पड़ोस की बेहतरी के लिए हमारे आर्थिक और रक्षा संबंध भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Last Updated : Nov 29, 2022, 12:08 PM IST