मुंबई :राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने शनिवार को मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (governor of maharashtra bhagat singh koshyari) से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल कोश्यारी और अजीत डोभाल ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन चर्चा में वास्तव में क्या हुआ यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा डोभाल ने महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (cm eknath shinde) के आधिकारिक आवास जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अधिकृत ट्वीटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की गई है. इनमें से एक तस्वीर में अजित डोभाल की ओर से राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में दोनों के बीच चर्चा होती हुई दिखाई दे रही है. राज्यपाल के कार्यालय से सिर्फ इतना ही कहा गया है कि यह मुलाकात एक तरह से सदिच्छा भेंट थी.