कोलकाता : नील रतन सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शरीर से जुड़े जुड़वा बच्चों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें अलग किया. 18 दिन के दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. दोनों का लिवर जुड़ा हुआ था.
इस संबंध में डॉ. निरूप बिस्वास (Nirup Biswas) ने ईटीवी भारत को बताया कि दो नवजात बच्चों के माता-पिता जून के अंत में दक्षिण दिनाजपुर से आए थे. हमने उन्हें भर्ती कराया और उनका प्राथमिक उपचार किया. यह इसका चेकअप किया गया कि उनके कौन-कौन से अंग जुड़े हैं. जांच में पता चला कि दोनों बच्चों का लिवर (जिगर) एक है. बाद में हमने अन्य अंगों की भी जांच की. इससे पता चला कि बाकी सब ठीक था. फिर हमने सर्जरी करने का फैसला किया. सर्जरी लगभग दो घंटे तक चली. अंत में हम सफल हुए.'