नई दिल्ली : नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है, अगर कोई भी इसे लेकर भ्रम फैला रहा है, तो आप इस पर यकीन नहीं करें. लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनआरसी का आंकड़ा पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि ये सभी डेटा संवेदनशील हैं और इनकी सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने एनआरसी प्रोजेक्ट के लिए 1602.66 करोड़ रुपये की एस्टिमेटेड कॉस्ट को मंजूरी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने संसद में यह भी कहा कि असम में एनआरसी का पूरा काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने पूरी प्रक्रिया पर कोर्ट की मॉनिटरिंग थी. मंत्री ने लिखित सवाल के जवाब में यह भी कहा कि एनआरसी से संबंधित हरेक डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और इस व्यवस्था में कमी नहीं पाई गई है.