दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में आतंकवादी को स्कूटर उपलब्ध कराने के आरोप में एक गिरफ्तार - encounter jammu kashmir

जम्मू कश्मीर में आतंकी को स्कूटर उपलब्ध कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम उमर मुख्तार नकीब है और वह नाटीपोरा क्षेत्र का रहने वाला है.

One arrested providing Scooty militant jammu kashmir
आतंकवादी स्कूटर उपलब्ध 1 गिरफ्तार जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 15, 2022, 9:08 PM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर पुलिस ने उमर मुख्तार नकीब नामक शख्स को आतंकी मोमिन गुलजार को सेकंड हैंड स्कूटर उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पिता का नाम बशीर अहमद है और वह यहां के नाटीपोरा क्षेत्र का रहने वाला है. यह स्कूटी आरोपी ने आतंकी मोमिन को 27 जुलाई को उपलब्ध कराई थी. श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. बताया गया कि एनकाउंटर के बाद पुलिस ने रविवार को स्कूटी के साथ हथियार, विस्फोटक, एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी.

गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दो आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन को जब्त किया था. इसके साथ मौके से एक एके 74 राइफल और दो ग्रेनेड को जब्त किया गया था.

घायल पुलिसकर्मी का निधन
वहीं, मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मी की सोमवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के रहने वाले कांस्टेबल सरफराज अहमद की श्रीनगर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मोमिन गुलजार नाम के एक सक्रिय आतंकवादी को 27 जुलाई को एक पुरानी स्कूटी मुहैया कराने के आरोप में नाटीपोरा इलाके के रहने वाले उमर मुख्तार नकीब को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details