नई दिल्ली : यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने (Youth Congress members) भी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग की है. जीआरजी, जहां पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Punjab Congress Screening Committee) की बैठक हो रही थी, राज्य में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की युवा शाखा के योग्य उम्मीदवारों (Eligible candidates of youth branch) की सूची प्रस्तुत की गई.
यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Youth Congress leader Srinivas Biwi) ने कहा कि हमने उन उम्मीदवारों के लिए चर्चा की जो मेहनती हैं, जिनमें क्षमता है और जमीन पर काम किया है. राहुल गांधी ने पहले युवा लोगों को प्राथमिकता दी है. इस बार भी हम देखेंगे कि कितने लोगों को यह मौका मिलेगा.
सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी को युवा कांग्रेस से 12-15 उम्मीदवारों के लिए आवेदन दिया गया है. इस बीच बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सभी सीटों पर चर्चा हुई. एक और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी उसके बाद सीईसी फैसला करेगा. एक नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है कि एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही टिकट मिलेगा.