जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नए सत्र से ट्रांसजेंडर भी प्रवेश ले (transgender admission jnvu) सकेंगे. विश्वविद्यालय में एडमिशन बोर्ड की पहली बैठक में इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश फार्म के दौरान पुरुष एवं महिला के साथ अन्य का भी विकल्प होगा.
इसपर कुलपति, प्रो. डॉ. केएल. श्रीवास्तव के ने कहा कि समाज के इस उपेक्षित तबके के लोग भी शिक्षा प्राप्त करने का हक रखते हैं. वह लोग भी सामान्य बच्चों के साथ बैठकर पढ़ सकें, इसके लिए हमने थर्ड जेंडर का भी ऑप्शन शुरू करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि बैंगलोर विश्वविद्यालय के बाद जोधपुर की जयनारायण विश्वविद्यालय देश की दूसरी यूनिवर्सिटी होगी जिसमे ट्रांसजेंडर को प्रवेश मिलेगा.