दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड भी जुड़ेगा यूपीआई से, आरबीआई ने दी अनुमति

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की अनुमति दी. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड के जरिये बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है.

RBI guidelines on credit cards
RBI guidelines on credit cards

By

Published : Jun 8, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:25 PM IST

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की अनुमति दी. इस सुविधा से और लोग इस ऐप के जरिये भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल यूपीआई उपयोगकर्ता के डेबिट कार्ड के जरिये बचत या चालू खातों को जोड़कर भुगतान को सुगम बनाता है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव है.

पढ़ें: मुसीबत न बन जाए क्रेडिट कार्ड, जानें आरबीआई की नई गाइडलाइंस

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी. प्रणाली के विकास के साथ सुविधा उपलब्ध होगी. दास ने कहा कि नई व्यवस्था से ग्राहकों को यूपीआई मंच के माध्यम से भुगतान करने के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की उम्मीद है. यूपीआई देश में भुगतान का लोकप्रिय माध्यम बन गया है. इस मंच से करीब 26 करोड़ उपयोगकर्ता और पांच करोड़ कारोबारी जुड़े हैं.

पढ़ें: कस्टमर की सहमति के बिना क्रेडिट कार्ड दिया तो बैंकों को देना होगा जुर्माना : RBI

दास ने कहा कि मई महीने में इस मंच के जरिये 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए. उन्होंने कहा कि प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) के उपयोग को व्यापक बनाने की सुविधा से भुगतान को लेकर पीपीआई की यूपीआई भुगतान प्रणाली तक पहुंच सुगम हुई है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details