प्रयागराज: एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या केस में एक नया मोड़ आ गया है. अब ज्योति मौर्या की जेठानी को आलोक मौर्या के भाई द्वारा प्रताड़ित करने और दहेज के लिए परेशान करने का नया मामला सामने आया है. ज्योति की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने अपने पति विनोद मौर्या के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. परिवार से अलग घर में रहने वाली शुभ्रा ने पति विनोद सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
हालांकि पुलिस की तरफ से अभी केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. जिस तरह से ज्योति मौर्या ने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाए थे, ठीक उसी तरह से अब जेठानी ने भी आलोक और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाए हैं. दोनों पक्षों से अभी कोई खुलकर मीडिया के सामने नहीं आया है. इस वजह से पूरी बातें भी उजागर नहीं हो सकी हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस अभी इस मामले को शायद पारिवारिक विवाद की तरह सुलझाने का प्रयास कर रही है. यही वजह है कि मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
आलोक ज्योति मौर्या विवाद को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे कि अब आलोक मौर्या के परिवार पर एक और बहू के साथ दहेज और पैसों के लालच में परेशान करने का उसी तरह का मामला सामने आया है जैसा कि ज्योति मौर्या ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था. अब आरोप ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या जोकि सरकारी टीचर है, उनकी तरफ से लगाया गया है. हालांकि, शिक्षिका शुभ्रा अभी खुद मीडिया के सामने नहीं आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुभ्रा ने धूमनगंज थाने में शिकायत की है कि आलोक मौर्या के बड़े विनोद मौर्या ने कार, एसी, हीरे की अंगूठी और जेवर सहित अन्य सामान दिलाने की मांग करते रहते हैं. विनोद से अलग रहने के बावजूद पति और अन्य ससुराली जन उनके घर में जबरन घुस आते हैं और समान दिलवाने के लिए परेशान करते रहते हैं.
2009 में शादी हुई और 2 साल से अलग घर में रह रही पीड़िता
शुभ्रा मौर्या की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि उसकी शादी 2009 में हुई थी. उसके बाद 2015 में वह सरकारी टीचर बन गई थी. इसके बाद से ससुराल वालों की डिमांड अचानक से बढ़ गई. पति समेत ससुराल के लोग नई-नई मांग करके उसकी पूरी कमाई हड़पने में लग गए. इतना ही नहीं पति ने बैंक के एटीएम तक को अपने कब्जे में ले लिया और पूरी तनख्वाह निकाल लेते थे. शराब के लती पति शुभ्रा की पूरी तनख्वाह पर ऐश करते थे. इसको लेकर विरोध करने पर पति द्वारा मारा-पीटा जाने लगा.