मुंबई : देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक मामले में अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. सुत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मुंबई और ठाणे में NIA की टीम पुछताछ कर रहीं है. कार मालिक मनसुख हिरेन का शव जिस जगह मिला उस जगह भी टीम सबूत खंगालने में लगी है. सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग द्वारा मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद वह तत्काल खोजबीन और कार्रवाई में जुट गई है.
मुंबई-ठाणे की जांच
सूत्रों से यह भी पता चला है कि एनआईए की एक टीम ने मुंबई-ठाणे में कुछ स्थानों पर जाकर पूछताछ भी की है. मामले के प्रमुख गवाहों में से एक, हिरेन मनसुख का शव, मुंब्रा खाड़ी में पाया गया था. सूत्रों के मुताबिक कार मालिक मनसुख हिरेन का शव जिस जगह पर मिला था उस जगह भी टीम सबूत खंगालने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में धमकी: 'ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है