अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के दौरे पर आने से एक दिन पहले कहा, 'अब गुजरात बदलेगा. कल मैं गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात करूंगा.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे, जहां उनकी पार्टी -आम आदमी पार्टी- 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. केजरीवाल गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे .
पढ़ें -आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'