कोयंबटूर:देश में कोरोना महामारी के वक्त हर कोई अपने परिवार का पेट भरने के लिए जद्दोजहद कर रहा था. लेकिन इसी समय कई लोगों ने अपनी आय के बंद होने की स्थिति में किसी नए तरह के रोजगार को अपनाया और आज वे उसी रोजगार से पहले से भी अच्छा कमा रहे हैं. ऐसी ही एक बात का उदाहरण दिया है कोयंबटूर के रहने वाले मणिकंदन ने. पार्सल सेवा चलाने वाले मणिकंदन का काम कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुआ जिसके बाद उन्होंने ऊंटनी के दूध का फार्म शुरू करने की सोची और आज वे इसे सफलता की नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने ऊंटनी का दूध पीने के उन फायदों के बारे में जानकारी इकट्ठी की जिसमें उन्हें पता चला की यह इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके बाद, मणिकंदन ने सभी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऊंटनी के दूध फार्म शुरू करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने सरकार से अनुमति लेकर उन्होंने गुजरात से 6 ऊंट खरीदे और नीलांबुर के बगल में कुलाथुर इलाके में 'संगमित्रा' नाम से ऊंट फार्म स्थापित कर इसका दूध बेचना शुरू किया.