नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को ऐलान किया कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में अब अयोध्या के रामलला का दर्शन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वह बीते दिन ही अयोध्या के दर्शन कर लौटे हैं और चाहते हैं कि दिल्ली के लोग भी रामलला के दर्शन करें.
उन्होंने यह भी बताया कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' को एक महीने के भीतर फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने मंगलवार को उनकी सरकार 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी नि:शुल्क दर्शन कराने की घोषणा की थी.
पढ़ें :दिल्ली वासियों को अयोध्या के मुफ्त दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार
उन्होंने अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं. इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं. अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे.
उन्होंने कहा, अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.
बता दें कि इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई गई.