श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के वकील आमिर रशीद मसूदी ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) दायर कर गुजराती ठग किरण भाई पटेल की कश्मीर में यात्रा, आवास और सुरक्षा खर्च का ब्योरा मांगा है. 'ईटीवी भारत' से फोन पर बात करते हुए एडवोकेट मसूदी ने कहा, 'हाल ही में यह बात सामने आई कि श्रीनगर के रामबाग इलाके के रहने वाले दानिश अहमद डार को भी इस गुजराती ठग ने अपना शिकार बनाया. आरोपी ठग ने उन्हें करीब 18 लाख रुपये का चूना लगाया. एक बड़ी कंपनी में पार्टनरशिप के नाम पर किरण ने उनसे पैसे ऐंठे.
उन्होंने आगे कहा, 'उसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्यों न एक आरटीआई दायर की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने (किरण पटेल) किन लोगों को धोखा दिया है. साथ ही उसने किसकी मदद से यह फर्जीवाड़ा कर पाया. विभाग ने खर्च वहन किया और कितना खर्च किया यह पता लगाया जाना चाहिए. पटेल के साथ कौन-कौन से सरकारी कर्मचारी थे.'