दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lawyer files RTI: श्रीनगर के वकील ने दायर की आरटीआई, मांगी गुजराती ठग किरण पटेल के बारे में जानकारी - गुजराती ठग किरण भाई पटेल

जम्मू कश्मीर के एक वकील ने गुजराती ठग किरण भाई पटेल को लेकर आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी है. वकील ने यह जानना चाहा है कि किरण पटेल ने कैसे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया.

Etv BharatNow a srinagar based lawyer files RTI to know details about Gujarati Conman
Etv Bharatश्रीनगर के वकील ने दायर की आरटीआई

By

Published : Apr 2, 2023, 12:16 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के वकील आमिर रशीद मसूदी ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) दायर कर गुजराती ठग किरण भाई पटेल की कश्मीर में यात्रा, आवास और सुरक्षा खर्च का ब्योरा मांगा है. 'ईटीवी भारत' से फोन पर बात करते हुए एडवोकेट मसूदी ने कहा, 'हाल ही में यह बात सामने आई कि श्रीनगर के रामबाग इलाके के रहने वाले दानिश अहमद डार को भी इस गुजराती ठग ने अपना शिकार बनाया. आरोपी ठग ने उन्हें करीब 18 लाख रुपये का चूना लगाया. एक बड़ी कंपनी में पार्टनरशिप के नाम पर किरण ने उनसे पैसे ऐंठे.

उन्होंने आगे कहा, 'उसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्यों न एक आरटीआई दायर की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने (किरण पटेल) किन लोगों को धोखा दिया है. साथ ही उसने किसकी मदद से यह फर्जीवाड़ा कर पाया. विभाग ने खर्च वहन किया और कितना खर्च किया यह पता लगाया जाना चाहिए. पटेल के साथ कौन-कौन से सरकारी कर्मचारी थे.'

ये भी पढ़ें- कश्मीर से पहले केदारनाथ गया था ठग किरण पटेल, उत्तराखंड के दूसरे इलाकों का भी किया दौरा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किरण पटेल के गुजरात से कश्मीर दौरे और पिछले महीनों के दौरान उसके दौरे के बीच प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के आदेश दिए हैं. पटेल को पुलिस ने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में 'अतिरिक्त सचिव' के रूप में प्रस्तुत करने और अन्य आतिथ्य के बीच सुरक्षा का लाभ उठाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. श्रीनगर में उसकी गिरफ्तारी पर, उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन निशात में आपराधिक इरादे से गतिविधियों में शामिल होने और फर्जी तरीके से सरकारी साधनों का उपयोग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details