नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बारापुला फेज-3 के 3.5 किलोमीटर दायरे में आने वाली निजी भूमि अधिग्रहित करने के लिए अधिसूचना जारी की. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पर काम करने वाली एजेंसी ने कहा कि इस कदम से परियोजना में तेजी आएगी जिसमें करीब चार वर्षों का विलंब हुआ है.
परियोजना पूरी होने की संशोधित समय सीमा मार्च 2023 है. एलिवेटेड सड़क का निर्माण 2015 में शुरू हुआ और यह अक्टूबर 2017 तक पूरा होने वाला था. परियोजना में इसलिए बाधा आई कि दो निजी भूमि का अधिग्रहण अभी तक नहीं हो सका है. परियोजना धीरे-धीरे आगे बढ़ी क्योंकि इसमें जमीन बाधा बन रही है.
बारापूला-3 एलिवेटेड मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद मयूर विहार-एक और एम्स, आईएनए मार्केट के बीच लगभग नौ किलोमीटर लंबा मार्ग सिग्नल मुक्त हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड कोरीडोर यातायात के लिए खुल जाने के बाद गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली के इलाकों से हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा. ये जमीन सराय काले खां के नजदीक नागली राजपुर गांव के किसानों की है.