दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में यूपी सरकार को नोटिस

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:53 AM IST

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में एक मुस्लिम छात्र को सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने के मामले को गंभीरता से लिया है. इसे मानवाधिकार का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने मुख्य सचिव व डीजीपी को नोटिस देकर चार सप्ताह में पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.


बता दें की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्टों पर खुद से संज्ञान लिया है और जिसमें एक निजी स्कूल के शिक्षक ने बेतुके तरीके से अपने एक छात्र की पिटाई करने के लिए सहपाठियों को आदेश दिया था. यह स्कूल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खुब्बापुर गांव में स्थित है. छात्र के परिवार द्वारा कहा गया है कि कक्षा में पहाड़ा सुनाने के दौरान गलती के लिए उसे पीटा गया था और इस घटना का एक वीडियो 25 अगस्त को वायरल हो गया था. इसके बाद शिक्षक और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी और यह भी जानकारी में आया है की आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सच है तो यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है और उसने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई.
शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई और मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति और पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले प्रस्ताव शामिल हैं किए हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने किया शिक्षिका को तलब

Last Updated : Aug 30, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details