वाराणसी:लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने नोटिस देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकारी घर को खाली कराने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी ओर वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने एक महाअभियान की शुरुआत कर अपने घर को राहुल गांधी को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि आज से मेरा आवास राहुल गांधी का आवास है.
बता दें कि लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के अनुसार, 22 अप्रैल तक राहुला गांधी को अपना सरकारी आवास खाली करना होगा. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार शाम लहुराबीर स्थित अपने आवास को अपनी पत्नी रीना राय के साथ राहुल गांधी को समर्पित कर दिया. इस दौरान उन्होंने बाकायदा अपने गेट पर 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' नाम की नेम प्लेट भी लगाई है. अजय राय ने कहा कि सरकार तानाशाही करके हमारे नेता का घर हमसे छीन सकती है. लेकिन, इनको पता नहीं कि पूरे देश में लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के घर हैं, जो राहुल गांधी के लिए हमेशा मौजूद हैं. हर कार्यकर्ता का घर राहुल गांधी का घर है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रांत में इस अभियान को शुरू किया जाएगा. अब हर कार्यकर्ता अपने घर को अपने नेता को समर्पित करेगा.