जयपुर. विशेष योग्यजनों के अपमान के मामले में राजस्थान में फिल्म अभिनेता आमिर खान, करीना कपूर और तापसी पन्नू को (Notice Issued to Aamir Khan) नोटिस जारी किया गया है. राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा, आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान ने आमिर खान, तापसी पन्नू, करीना कपूर खान, निर्देशकों, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) व अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है.
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन सेवी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने अपने अधिवक्ता दयानंद शर्मा, राहुल शर्मा व देवकृष्ण पुरोहित के जरिए भेजी शिकायत में उल्लेख किया है कि हाल में रिलीज हुई फिल्में लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिट्ठू विशेष योग्यजनों का अपमान करती है. इस बारे में फिल्म निर्माता/निर्देशकों द्वारा (Action Against Directors of Film Lal Singh Chaddha) ऑडिशन में कोई ध्यान नहीं दिया गया एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी बिना ध्यान दिए सर्टिफिकेट जारी कर दिए.