नई दिल्ली/नोएडा :आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा तमाम आचार संहिता से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाती हैं, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी और उनके समर्थक अक्सर गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं. नोएडा में आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी सुनील चौधरी द्वारा डोर टू डोर प्रचार के दौरान भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के दौरान यहां बिल्डिंग के ऊपर से नोटों की बारिश की जा रही थी. वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नोएडा के सेक्टर 126 का यह वीडियो बताया जा रहा है. उनके डोर टू डोर कैंपेन के दौरान उनके समर्थक छत से नोटों की बारिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले ग्रेटर नोएडा में भी इसी तरह के काम किए गए हैं.