कोलकाता : प्रसिद्ध गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय (Sandhya Mukhopadhyay) को बृहस्पतिवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 90 वर्षीय संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद संध्या की तबीयत बिगड़ गई थी. सूत्रों ने बताया, 'उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है. वह बाथरूम में फिसल गई थीं. उन्हें बुखार भी है. हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं और वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है.' उन्होंने यह भी बताया कि गायिका के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है.