दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाने-माने गीतकार एलेप्पी रंगनाथ का निधन - फिल्म जीसस के गीत होसन्ना के लिए पहली बार संगीत

जाने-माने गीतकार और निर्देशक एलेप्पी रंगनाथ का रविवार देर रात निधन हो गया (Alleppey Ranganath passes away).

Noted lyricist Alleppey Ranganath passes away
जाने-माने गीतकार एलेप्पी रंगनाथ का निधन

By

Published : Jan 17, 2022, 6:59 AM IST

कोट्टायम:जाने-माने गीतकार और निर्देशक एलेप्पी रंगनाथ का रविवार देर रात निधन हो गया (Alleppey Ranganath passes away). पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 73 वर्ष के थे. रंगनाथ का यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा था.

उन्होंने 42 नाटकों और 25 नृत्य नाटकों का निर्देशन किया. रंगनाथ ने 19 साल की उम्र में कांजीरापल्ली पीपुल्स आर्ट्स क्लब के एक नाटक के लिए संगीत तैयार किया था. उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'जीसस' के गीत होसन्ना के लिए पहली बार संगीत तैयार किया था.

ये भी पढ़ें- प्रख्यात रंगमंच कलाकार शाओली मित्रा का निधन

रंगनाथ ने हाल में बाइबिल के छंदों पर आधारित कर्नाटक संगीत में रचित 10 कीर्तन गीत लिखे. उन्होंने भगवान अयप्पा के कई भक्ति गीत भी लिखे थे और इस वर्ष का हरिवारसनम पुरस्कार प्राप्त किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details