नई दिल्ली : क्या एलएसी पर चीन का रोबोटिक सैनिक देखा गया है. भारतीय सेना ने इससे साफ इनकार किया है. सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि अभी तक इसके कोई उदाहरण नहीं मिले हैं (no Chinese robotic soldier on LAC). उनका कहना है कि क्योंकि चीन के सैनिक अत्यधिक ठंड में लंबे समय तक अपनी ड्यूटी नहीं कर पाते हैं, इसलिए वे रोबोटिक सैनिक का विकल्प ढूंढ रहे हैं.
यह लगातार दूसरा साल (2020 से ही एलएसी पर तनाव व्याप्त है) है कि चीन के सत्तासीन नेताओं ने अपने सैनिकों को एलएसी पर तैनाती के लिए बाध्य किया है, जहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि अभी तक कोई भी रोबोटिक सैनिक बंदूक थामे नहीं देखा गया है. उनका कहना है कि ठंड की वजह से चीन के सैनिक मुख्यतः कैंपों में ही रहते हैं. कभी-कभार बाहर आते हैं, लेकिन बहुत कम समय के लिए. उसके बाद वे तुरंत कैंप में वापस चले जाते हैं. यहां का मौसम और तापमान वे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.