दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाखुश नहीं हूं, महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मेरे पास है : अजित पवार - अजित पवार

राकांपा नेता अजित पवार (Nationalist Congress Party leader Ajit Pawar) ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से वह नाखुश हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Nationalist Congress Party leader Ajit Pawar)
राकांपा नेता अजित पवार

By

Published : Jun 10, 2023, 9:42 PM IST

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार (Nationalist Congress Party leader Ajit Pawar) ने शनिवार को मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने और शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में उन्हें कोई भूमिका नहीं दिए जाने से वह नाखुश हैं. इससे पहले दिन में राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. पवार ने पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा की.

अजित पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कुछ मीडिया चैनल ने ऐसी खबरें चलाईं कि अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरे पास महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है.' उन्होंने कहा कि वह स्वेच्छा से राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले कई वर्षों से, सुप्रिया दिल्ली में हैं. मैं राज्य की राजनीति में सक्रिय हूं. मेरे पास राज्य की जिम्मेदारी है क्योंकि मैं यहां का विपक्ष का नेता हूं.'

इस बीच, दिल्ली में कार्यक्रम के बाद शरद पवार ने उन अटकलों को खारिज किया कि सुले की नियुक्ति से उनके भतीजे अजित पवार नाखुश हैं. पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सुझाव उन्होंने (अजीत पवार) दिया था. तो उनके खुश या नाखुश होने का सवाल ही कहां है.'

गौरतलब है कि पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. बता दें कि अजित पवार ने 2019 में उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाकर तड़के ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें - NCP चीफ शरद पवार का ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे कार्यकारी अध्यक्ष

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details