दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anil Antony: बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी बोले, टिकट नहीं, देश के लिए समर्पण जरूरी

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल होने के बाद बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए समर्पण जरूरी है.

Not ticket instead dedication to nation is needed Anil Antony on joining BJP
बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी बोले, टिकट नहीं, देश के लिए समर्पण जरूरी

By

Published : Apr 7, 2023, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद, अनिल एंटनी ने कहा कि यह टिकट नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए समर्पण की जरूरत है. अपने पिता के साथ संबंधों के बारे में बात करते हुए अनिल एंटनी ने कहा, 'हम सभी अलग हैं और हमारी सोच भी अलग है. बीजेपी में शामिल होना मेरा निजी फैसला है और मेरे पिता कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनका कांग्रेस से अलग लगाव है.'

उन्होंने कहा,'मैंने अपने घर पर इस विषय पर चर्चा की थी लेकिन मुझे पहले से ही पता था कि मुझे क्या करना है और मैंने वही किया जो मुझे सही लगा. मैं खुद को भारत के लिए समर्पित करना चाहता हूं और मैं वह करूंगा. पिता के साथ संबंध पहले जैसे ही रहेंगे.' बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद एजेंसी से बात करते हुए अनिल एंटनी ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी में शामिल हुआ. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं.'

'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ रहा हूं. मेरे पिता छह दशकों से कांग्रेस में हैं और कई प्रमुख पदों पर रहे हैं. भाजपा में सदस्यता लेने से पहले, मैंने टिकट वितरण पर चर्चा नहीं की है. आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्य जिम्मेदारी. मेरा उद्देश्य केवल राष्ट्रीय समर्पण है.' बातचीत के दौरान अनिल एंटनी ने आगे कहा, 'कांग्रेस के काम करने के तरीके के कारण मैंने कुछ महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी अब दो-तीन लोगों के हित को प्राथमिकता देने लगी है, जिसके बाद मैं बीजेपी में शामिल हो गया. कांग्रेस पार्टी अब वह कांग्रेस नहीं है जिसे मैं तब से जानता था जब मैं बड़ा हो रहा था.'

ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर अनिल एंटनी ने 'मौंडी गुरुवार' पर पिता को दिया धोखा: कांग्रेस

एंटनी ने बीजेपी को क्यों चुना, इस बारे में बात करते हुए एंटनी ने कहा, 'भारत में कई स्थानीय पार्टियां हैं लेकिन बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है और राष्ट्रीय हित में काम कर रही है और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं. बीजेपी की दृष्टि स्पष्ट है, उन्हें भारत को बदलना है.' आने वाले 25 वर्षों में और भारत का विकास करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है और 25 वर्षों में भारत विकास की राजनीति करने के लिए बाध्य है. एंटीने के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन मौजूद थे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details