दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुलाम नबी बोले- मुझे नहीं लगता अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 सीटें जीत पाएगी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 बहुमत वाली सरकार ने हटाया है. मैं आपसे कहूं कि मैं उसे वापस लाऊंगा तो यह झूठ है. क्योंकि अनुच्छेद 370 को लोकसभा में वापस लाने के लिए 300 सांसदों की जरूरत है. आज के दिन कांग्रेस पार्टी के पास ऐसा कुछ नहीं है.

By

Published : Dec 2, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:18 AM IST

Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 300 सीटें जीत पाएगी. आजाद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

अनुच्छेद 370 की बहाली के संबंध में पूर्व केंद्रीय आजाद ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते कि हम अनुच्छेद 370 को वापस बहाल कर देंगे, क्योंकि इसके लिए 300 सांसदों की जरूरत पड़ेगी, कांग्रेस के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में इस आंकड़े को हासिल करने की अभी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इसलिए वह अनुच्छेद 370 की बहाली का वादा नहीं कर सकते हैं.

लोगों को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि केवल केंद्र सरकार ही अनुच्छेद 370 की बहाली कर सकती है, लेकिन जब उन्होंने इसे निरस्त किया है, तो वो बहाल क्यों करेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे झूठे वादे करूं, अनुच्छेद 370 की बात करूं, ऐसा नहीं हो सकता है. अनुच्छेद 370 बहुमत वाली सरकार ने हटाया है. मैं आपसे कहूं कि मैं उसे वापस लाऊंगा तो यह झूठ है. क्योंकि अनुच्छेद 370 को लोकसभा में वापस लाने के लिए 300 सांसदों की जरूरत है. आज के दिन कांग्रेस पार्टी के पास ऐसा कुछ नहीं है.'

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याएं निराश करने वालीं : आजाद

आजाद ने कहा, '2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे 300 सांसद होंगे, ऐसा मुझे लगता नहीं है. चुनाव के समय मेरा आपसे आग्रह होगा कि आप धर्म, जाति अथवा क्षेत्र के नाम पर नेता न चुनकर विकास के नाम पर चुनें. ऐसे लोगों को आगे लाएं, जो सबका विकास करे.'

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details